ब्रेकिंग:

टीके की पहली डोज लेने के 28 दिन बाद कोरोना संक्रमित हुए फारुक अब्दुल्ला, आइसोलेशन में परिवार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना टीके की पहली डोज लेने के 28 दिनों के बाद वह कोविड-19 का शिकार हो गए हैं। उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को आइसोलेशन में रख रहे हैं। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं।’

श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारुक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को ही कोरोनै वैक्सीन की पहली डोज ली थी। 1 मार्च से 60 से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू होने के बाद उन्होंने शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में जाकर टीका लगवाया था।

बीते सप्ताह मंगलवार को ही 85 साल के फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के एक इवेंट को संबोधित करते हुए आर्टिकल 370 को हटाने की बात कही थी। पार्टी ने अपने 40वें स्थापना दिवस के मौके पर यह आयोजन किया था। 

आर्टिकल 370 हटाने को लेकर फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना सम्मान गंवाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे सम्मान पर हमला है। हमने अपनी जमीन खोई है और हमारे बच्चे बिना नौकरी के ही रह जाएंगे।

फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि जब यहां बाहर के लोग आएंगे तो क्या स्थानीय युवाओं को हरियाणा, हिमाचल और पंजाब जैसे राज्यों में नौकरी मिल सकेगी। बता दें कि फारुक अब्दुल्ला अपनी फिटनेस को लेकर भी खासे चर्चित रहे हैं। हाल में उनका एक शादी समारोह में डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था और इतनी अधिक उम्र में भी मस्ती बने रहने की तारीफ की थी।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com