ब्रेकिंग:

टीईटी पेपर लीक: परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय के निलंबन व गिरफ्तारी के बाद किए गए तबादले

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी टीईटी परीक्षा 2021 को लेकर योगी सरकार अपने सक्त मूड में आ चुके हैं। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश एसटीएफ गिरफ्तारी में जुटी हैं। वहीं दूसरी तरफ टीईटी परीक्षा पत्र लीक होने के चलते अधिकारियों का निलंबन और तबादला कर दिया गया है।

आपको बता दें अब तक प्रदेश की अलग-अलग जगहों से कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) संजय उपाध्याय के निलम्बन के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसी होड़ में टीईटी पेपर लीक मामले में बीती रात शिक्षा विभाग में तबादले भी किए गए हैं।

एससीईआरटी लखनऊ के संयुक्त निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी को प्रयागराज भेजा गया,राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान के निदेशक बनाए गए,टीईटी की परीक्षा करने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया,अनिल भूषण चतुर्वेदी प्राधिकारी में पहले भी लंबे अरसे तक सचिव रह चुके हैं।

कुछ महीने पहले ही हुआ था अनिल भूषण चतुर्वेदी का तबादला,मनोज कुमार अहिरवार को सीतापुर डायट के उप प्राचार्य से प्रयागराज भेजा गया,विभागीय परीक्षाओं का रजिस्ट्रार बनाया गया,अनिल भूषण चतुर्वेदी को है परीक्षाएं कराने का लंबा अनुभव रहा है।

साथ ही बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने तबादले का आदेश जारी किया है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने पहले 26 दिसंबर घोषित की गई थी। इसी तारीख का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने पहले परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।

उन्होंने इसका कारण बीते वर्ष परीक्षा ना होना बताया था। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। उसके बाद 28 नवंबर की तारीख तय हुई। अब पेपर लीक होने से परीक्षा निरस्त हो चुकी है और सरकार ने एक माह के अंदर कराने का ऐलान किया है इसलिए नई संभावित तारीख 26 दिसंबर हो सकती है ।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com