ब्रेकिंग:

टाटा मूरी एक्सप्रेस के दो कोच में यात्रियों से अज्ञात नकाबपोश ने लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम, मामला दर्ज

पंजाबः टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली टाटा मूरी एक्सप्रेस में बुधवार-गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे सब्जी मंडी (दिल्ली) के पास बी-1 और एस-8 में सवार कुंभ यात्रियों के साथ 12 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने लूटपाट की। ट्रेन के पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीड़ित यात्रियों ने शिकायत जीआरपी को दी और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पठानकोट जीआरपी ने जीरो एफआईआर काट कर रिपोर्ट दिल्ली सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के एसएचओ को भेज दी है। लूट का शिकार बने बारठ साहिब और सरना निवासी दर्शन कुमार, कमलेश, नितिका, प्रिया सैनी, तृप्ता देवी, त्रिलोक सिंह और कांगड़ा निवासी रमेश, लाल सिंह, पुष्पा देवी, राकेश कुमारी, चंचला देवी और सुशीला ने बताया कि वह 10 जनवरी को प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने गए थे।

16 जनवरी को पठानकोट के लिए टाटामूरी एक्सप्रेस के कोच एस-8 और एसी के बी-1 में बैठे। रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन आजादपुर सब्जी मंडी के पास पहुंची तो गाड़ी की स्पीड कम होने से 12-15 अज्ञात नकाबपोश कोच एस-8 में चढ़ गए और चेन पुलिंग करके गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों पर तेजधार हथियार और पिस्तौल तान दीं। यदि कोई यात्री उन्हें रोकने का प्रयास करता तो वह उस पर चाकू से हमला कर देते। उन्होंने कहा कि आरोपी ट्रेन में सवार यात्रियों से नगदी, मोबाइल फोन, गहने आदि सामान लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने इस वारदात के दौरान करीब तीन से चार बार चेन पुलिंग की।

उन्होंने कहा कि बार-बार चेन पुलिंग करने के बावजूद कोई जीआरपी या आरपीएफ का कर्मचारी नहीं पहुंचा। बी-1 एसी कोच में सफर कर रही हिमाचल निवासी राकेश कुमारी की गर्दन पर जब एक लुटेरे ने चाकू रखा तो उन्होंने शोर मचाया। हड़बड़ी में उठे उनके पति रमेश कुमार ने कोच की लाइट जला दी। इसके बाद दंपती ने शोर मचाया। हाथापाई के दौरान राकेश कुमारी की ठोड़ी पर चाकू से कट लग गया। इस दौरान लुटेरे 20-25 यात्रियों को अपना निशाना बना चुके थे। जब तक ट्रेन के अन्य कोच के यात्री इकट्ठे होते, लुटेरा गिरोह के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर सामान लेकर भाग गए। यात्रियों के अनुसार लुटेरे आपस में यूपी लहजे में बात कर रहे थे। इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि मामले की जीरो एफआईआर काटकर एसएचओ सब्जीमंडी को भिजवा दी है, अगली कार्रवाई उन्हीं के द्वारा की जानी है।

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com