ब्रेकिंग:

टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर हुई सरकार, 8,846 करोड़ रुपये में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

सरकार विनिवेश योजना के तहत टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) में अपनी 26 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 8,846 करोड़ रुपये में बेचकर कंपनी से बाहर हो गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वीएसएनएल का निजीकरण 2002 में हुआ। उस समय इसमें प्रबंधन नियंत्रण के साथ 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रणनीतिक भागीदार टाटा संस की अनुषंगी पैनाटोन फिनवेस्ट लि. को बेची गयी थी। इस रणनीतिक विनिवेश के बाद कंपनी का नाम बदलकर टीसीएल कर दिया गया था।

निवेश संवर्धन और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग  के सचिव तुहीन कांत पांडे ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ”टीसीएल में 5,457 करोड़ रुपये में सरकार की 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रणनीतिक भागदारी को 3,389 करोड़ रुपये में बेचकर विनिवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसके साथ सरकार कुल 8,846 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचकर टीसीएस से बाहर हो गयी है।”

टीसीएल में शेयरधारित प्रतिरूप के अनुसार प्रवर्तकों की कंपनी में 74.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें भारत सरकार के पास 26.12 प्रतिशत जबकि पैनाटोन फिनवेस्ट के पास 34.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं टाटा संस के पास 14.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेष 25.01 प्रतिशत हिस्सेदारी आम लोगों के पास है।

सरकार ने टीसीएल की 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी पिछले सप्ताह बाजार मंच पर बिक्री के लिए प्रस्तुति (ओएफसी) के माध्यम से बेची थी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये विनिवेश से 32,000 करोड़ रुपये जुटाने का संशोधित लक्ष्य रखा है। बजट में विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com