मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान में विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस हनीमून ब्रेक पर नहीं जाएंगी। इसकी वजह है कि कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग दिल्ली में शुरू करेंगी जिसके चलते वो काफी बिजी हैं और हनीमून ब्रेक पर नहीं जा पाएंगी।
रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया और मुंबई में शूटिंग करने के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही अपकमिंग स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ के आखरी मोड पर हैं। दोनों जनवरी के मिड से 15 दिनों तक नई दिल्ली में फिल्म के एक अहम शेड्यूल की शूटिंग करेंगे।
इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म से दर्शकों के साथ-साथ निमाताओं को भी बड़ी उम्मीदें हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस लंबे समय बाद सलमान और कटरीना को बड़ें पर्दे पर एक साथ देखने वाले हैं।
सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 के ‘वीकेंड का वार’ का फैंस को हर हफ्ते इंतजार रहता है। वीकेंड का वार में भाईजान घरवालों की क्लास लगाते हैं। इसके अलावा फैंस यह जानने के लिए भी बेताब है कि इस हफ्ते सलमान खान किस सदस्य को घर से बेघर करते हैं।