बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3′ में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। यशराज बैनर तले बन रही ‘टाइगर 3’ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और कूलेस्ट एक्शन फिल्म होगी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ‘टाइगर 3’ में नजर आयेगी।
चर्चा है कि इमरान हाशमी को फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन के किरदार के लिए तय कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि मार्च से ‘टाइगर 3’ का शूट शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि मार्च से ही इमरान हाशमी भी फिल्म का शूट शुरू कर देंगे।
फिल्म का शुरुआती शूट यशराज स्टूडियोज में होगा, जहां पर इमरान हाशमी, सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ कुछ सीन्स शूट करेंगे। इसके बाद फिल्म का दूसरा हिस्सा मिडिल ईस्ट में शूट होगा और फिर फिल्म का आखिरी हिस्सा वापस मुंबई में ही शूट होगा।