मुंबई। कैटरीना कैफ काफी दिनों से सलमान खान के साथ ऑस्ट्रिया में टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी चल रही थीं। हांलाकि पहले कैटरीना और सलमान फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में थे, जहां एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसी बीच फिल्म का इंटरनेशनल शेड्यूल खत्म कर कैटरीना कैफ वापस मुंबई लौट आईं हैं।
सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैटरीना को स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कैटरीना कैफ व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक फिटेड जींस में कूल दिख रही हैं। वीडियो में कैटरीना कोविड- 19 प्रोटोकॉल्स का भी पालन करती दिखाई दे रही हैं। वहीं उनसे पहले सलमान खान और इमरान हाशमी अपने-अपने इंटरनेशनल शेड्यूल को खत्म कर भारत लौटे थे।