ब्रेकिंग:

झारखंड: शादी से किया इंकार, तो प्रेमिका ने जीजा के हाथों करवा दी प्रेमी की हत्या

भरनो: झारखंड के गुमला जिले के भरनो थाना की पुलिस ने रायकेरा जंगल में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और मामले में आरोपी जीजा-साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुरुवार को इंस्पेक्टर बैजू उरांव व थानेदार विष्णुदेव चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी.डोम्बा गांव निवासी सुरेश उरांव का प्रेम प्रसंग बेड़ो के कोकडे गांव की युवती ललिता कुमारी से चल रहा था, जबकि सुरेश पहले से शादीशुदा है. युवती ने जब शादी करने का प्रस्ताव रखा तो सुरेश टाल मटोल करने लगा. इसके बाद ललिता ने सुरेश की हत्या की साजिश रची. उसने इस काम का जिम्मा अपने जीजा लापुंग गांव निवासी रोहित तिर्की को सौंपा.

योजना के अनुसार ललिता ने 23 अप्रैल को फोन किया और अपने घर कोकडे बुलाया. सुरेश जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो उसके जीजा रोहित और एक साथी महरु उरांव ने सुरेश को शराब पिलाया. शाम को सुरेश की बाईक से तीनो चट्टी जाने के लिए निकले और जब रायकेरा जंगल पहुंचे तब दोनों ने मिलकर सुरेश की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी बाईक जंगल में फेंक दिया. हत्या के लिए रोहित घर से गुप्ती (चाकू) व रस्सी साथ लाया था. मृतक की पत्नी कर्मीला उरांव ने घटना के बाद युवती के विरुद्ध पति की हत्या कराने का केस दर्ज कराया था.

पुलिस ने बुधवार को पिलखि मोड़ से रोहित तिर्की व भरनो से ललिता को गिरफ्तार किया जबकि हत्या में शामिल एक आरोपी सोसो गांव निवासी महरु उरांव फरार है. पुलिस ने मृतक का टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल, मोबाइल, चाकू, अभियुक्त का दो मोबाईल, ललिता का मोबाईल बरामद कर लिया है. छापेमारी में इंस्पेक्टर बैजू उरांव,भरनो थानेदार विष्णुदेव चौधरी ,सिसई थानेदार सुधीर कुमार साव,एएसआई एतवा उरॉव व सशस्त्र बल शामिल थे.

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com