ब्रेकिंग:

झारखंड में जंगली हाथी ने मजदूर के घर को किया ध्वस्त, मां और छह माह के बच्चे की मौत

हजारीबाग: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग जिला में जंगली हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया, जिसकी वजह से एक महिला और उसके छह माह के बच्चे की मृत्यु हो गयी. मामला सदर प्रखंड के हुपाद गांव का है.जंगली हाथी नेएक मजदूर के घर को ध्वस्त कर दिया. घर की दीवार गिरने से राजू भुइयां की पत्नी पानो देवी और उसके छह माह के बच्चे की मृत्यु हो गयी. हालांकि, राजू भुइयां अपने दो साल के बेटे को लेकर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गयी.राजू की तीन वर्ष की बेटी देवंती कुमारी भी दीवार के नीचे दब गयी, लेकिन हाथी के जाने के बाद आसपास के लोगों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया.

यह घटना मंगलवार की रात रात की है. घटना की जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधि, मुफस्सिल थाना की पुलिस, वन विभाग के रेंजर और फॉरेस्टर हुपाद गांव पहुंचे.राजू भुइयां ने बताया कि उसकी पत्नी पानो ने हाथी के आने की जानकारी दी. हाथी सूंढ़ से घर की शीट को उखाड़ने लगा. राजू किसी तरह गोलू को लेकर बाहर निकलकर भागा. हाथी घर की दीवार को गिराने लगा. बच्ची देवंती दीवार टूटने की वजह से गिरी ईंट के नीचे दब गयी. पानो देवी और दुधमुहां बच्चा मच्छरदानी में फंस गये और दीवार उनके ऊपर गिर गयी. दोनों की वहीं मृत्यु हो गयी.

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com