जमशेदपुर : झारखंड जमशेदपुर के पटमदा थाना अंतर्गत बस्ती पटमदा में सोमवार की रात भतीजे ने अपने चाचा और चाची की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. दंपती की हत्या डायन होने के संदेह में की गयी है. मृतक का नाम ओपन टुडू (70) है, उनकी पत्नी 65 साल की थीं. घटना को अंजाम देने वाले शिशु लाल टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिशु लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती है. उसे अपने चाचा और चाची पर डायन होने का संदेह था, क्योंकि वे दोनों हमेशा झाड़फूंक करते थे. घटना को अंजाम देने के बाद मंगलवार को दिन में शिशु लाल टुडू खेत में काम करने चला गया था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
घटना में इस्तेमाल की गयी टांगी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी विजय महतो घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद मंगलवार को दिन में शिशु लाल टुडू खेत में काम करने चला गया था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. घटना में इस्तेमाल की गयी टांगी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी विजय महतो घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.