ब्रेकिंग:

झांसी: सीएम योगी ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को झांसी के दौरे पर पहुंचे। झांसी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कलक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार केस सामने आए थे। आज प्रदेश में यह संख्या घटकर चार हजार पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या तीन लाख 10 हजार से घटकर 84000 तक पहुंच गई है। हम लोगों ने पिछले 22 दिनों के अंदर दो लाख 26 हजार से भी अधिक सक्रिय मरीजों को ठीक किया।

उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि यह सबसे बड़ा कोरोना ग्रसित प्रदेश बन जाएगा, यहां 25 अप्रैल से 10 मई के बीच प्रतिदिन एक लाख केस आएंगे। लेकिन हमने इस संक्रमण से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी और यह समस्या नहीं आने दी। कोरोना वॉरियर्स और जनता के सहयोग से हम मजबूती से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री के दौरे के बीच अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने खदेड़ दिया और चार को गिरफ्तार भी कर लिया। 15 मिनट तक कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचे। यहां उन्होंने झांसी मंडल के जनप्रतिनिधियों, जिले के अधिकारियों व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मंडल के जालौन और ललितपुर जिले के जिलाधिकारी व अन्य अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जुड़े रहे। बैठक में सीएम ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों से सीधा संवाद कर कोरोना की दूसरी लहर के दरम्यान सामने आईं कमियों व तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर मुख्यमंत्री ने झांसी में अफसरों की क्लास ली, फटकार लगाने के साथ उनको समझाया क्या करना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ठीक 11 बजे झांसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह सीधे कलेक्ट्रेट में बनाए गये इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना की स्थिति और सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। सीएम ने सेंटर को कैसे संचालित करते हैं और टेस्टिंग, वैक्सिनेशन के बारे में भी पूछा। सीएम ने मेडिकल कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी ली और अफसरों से पीड़ितों की मदद के बारे में सवाल भी किए।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गंभीर मरीजो को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए, सीएम ने झांसी में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की। इसी सेंटर पूरे जिले में कोरोना मरीजों के इलाज पर नजर रखने के साथ पीड़ितों की मदद की जा रही है। कमांड सेंटर की वर्किंग देखने के बाद सीएम योगी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सभागार पहुचें।

झांसी मंडल के जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेने के बाद मंडल भर के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कालेज के अफसरों की क्लास ली। उन्होंने एक-एक करके जिलों के सभी अधिकारियों से सवाल किए। संक्रमण की स्थिति के साथ वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के बारे में पूछा। तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की जानकारी मांगी जिसमें कई अधिकारी गड़बड़ाए। सीएम ने हिदायत दी कि सभी अफसर एक्शन में आ जाएं और युद्ध स्तर पर तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में जुट जाएं। जालौन और ललितपुर के जिलाधिकारी व अन्य अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जुड़े हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com