झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी -कानपुर हाईवे पर आज सुबह एक बस अचानक बड़ागांव थानाक्षेत्र में सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी । इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गये जिनमें से सात की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि लखनऊ सें उज्जैन जा रही सवारियों से भरी शताब्दी बस बड़ागांव स्थित मायसेम सीमेंट फैक्ट्री के पास रात ढाई से तीन बजे के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।सुबह तड़के हुए इस हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गयी । राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंची और घायलों का पहले बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बस में बैठी सवारियां जिन्हें कम चोटें ही आई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक शराब के नशे में बस चला रहा था। उन्हें इसका पहले भी अहसास हुआ लेकिन सब कुछ ठीक चल रहा था।इसलिए किसी ने विरोध नहीं किया। और इसी के चलते यह हादसा हुआ हो गया। हालांकि घटना के सही कारण जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।शताब्दी बस में यात्रा कर रहे विपिन कुमार (35) निवासी झांसी, पटना निवासी फैजल (18), कानपुर निवासी विकास साधवानी (35), भोपाल निवासी चेतन श्रीवास्तव (18), भोपाल निवासी कपिल श्रीवास्तव (18) , अमरप्रीत सिंह ( 28) निवासी कानपुर व संदीप कौर(25) की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
झांसी-कानपुर हाईवे पर अचानक बस गिरी गहरे गड्ढे में, सात गंभीर
Loading...