नई दिल्ली / लखनऊ : डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमतों पर मोदी सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है. कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 2014 से पहले रुपये में गिरावट को लेकर ‘भाषण देने वाले अब मौन बैठे हैं.’कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘लुढ़कता रुपया, पहुंचा रुपया 72 पार, वित्तीय घाटा बढ़ेगा, महंगाई ने मचाया हाहाकार.’ उन्होंने कहा, ‘जो 2014 में रुपये पर भाषण देते थे, वो मौन होकर बैठे हैं. वित्त मंत्री से सवाल पूछो, तो अंतरराष्ट्रीय कारणों की दुहाई देतें है.’
सुरजेवाला आरोप लगाया, ‘सच्चाई यह है कि भाजपा की नीतियों ने अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है.’ दरअसल, रुपया गुरुवार को कारोबार में 37 पैसे की तेज गिरावट के साथ पहली बार प्रति डालर 72 के नीचे चला गया. दोपहर बाद रुपए की विनिमय दर 72.12 रुपए प्रति डालर पर चल रही थी. यह बुधवार के बंद की तुलना में 37 पैसे की गिरावट दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 2014 से पहले रुपये में गिरावट को लेकर ‘भाषण देने वाले अब मौन बैठे हैं.’