सोल / केसीएनए : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपनी बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंपा और देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हुआ.उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जोंग-उन ने अपनी बहिन किम यो-जोंग को सत्तारूढ़ पार्टी के शक्तिशाली पोलितब्यूरा का एक वैकल्पिक सदस्य बनाया है !पोलित ब्यूरो नीति निर्धारक निकाय है और जोंग-उन उसकी अध्यक्षता करते हैं. शनिवार को पार्टी की बैठक में बीसियों अन्य शीर्ष अधिकारियों की घोषणा हुई. यो-जोंग की पदोन्नति की घोषणा भी इसी में हुई. यो-जोंग की उम्र 27-28 साल की हैं. हाल-फिलहाल वह अहम कार्यक्रमों में अक्सर अपने भाई के साथ दिख रही हैं.
जोंग-उन ने अपनी बहिन किम यो-जोंग को सत्तारूढ़ पार्टी के शक्तिशाली पोलितब्यूरा का एक वैकल्पिक सदस्य बनाया
Loading...