मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की फैंस की लिस्ट कुछ कम नहीं है। दिन पर दिन एक्टर की पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही उनकी फीस में भी बढ़ोतरी हो रही है। जी हां, जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के लिए 21 करोड़ रुपए की फीस ली है।
जॉन इन दिनों ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में काम कर रहे हैं। एक विलेन रिटर्न्स 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलन की सीक्वल है। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे है। फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतरिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी।
जॉन अब्राहम अपनी फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं। जॉन ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। बताया जा रहा है कि जॉन ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के लिये मेकर्स से 21 करोड़ रुपए फीस के तौर पर चार्ज किए हैं। जॉन ने तीन सालों में अपनी फीस में तिगुनी बढ़ोतरी की है।