बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक बोल्ड नई तस्वीर में काफी खूबसूरत लग रही हैं। मोनोक्रोम इंस्टाग्राम छवि में, अभिनेत्री सोफा पर लेटी हुई है, जिसमें उनकी एक आंख बालों से ढकी हुई है। इस तस्वीर में उन्होंने स्मोकी आई मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी प्रशंसा में केवल एक शब्द लिखा, “वावा”। इसके साथ ही उन्होंने एक लव इमोजी भी बनाई।
वावा का मतलब अपील करने वाला गुण होता है। एक्ट्रेस का ये अंदाज सभी फैन्स इंप्रेस कर गया है। आगामी फिल्मों में जैकलीन के पास ‘भूत पुलिस’, ‘किक-2’, ‘सिर्कस’, ‘बच्चन पांडे’, ‘हमला’ और ‘राम सेतु’ हैं।