बस्ती। हत्या मामले में जेल में बंद दो आरोपियों द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव तथा न मानने पर परिवार समेत जान मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बड़ोसर निवासी रमेश सिंह ने प्रमुख सचिव गृह एवं कारागार, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि उनके पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू की 17 मार्च 2018 को गांव के ही रामचरित्र सिंह एवं राम नरायन ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दिया था। उनके बेटे के हत्या मामले में उक्त दो आरोपी जिला कारागार बस्ती में बंद हैं। पत्र में रमेश सिंह ने कहा है कि जिला कारागार में उनके बेटे के हत्यारोपियों को जेलर द्वारा सभी सुविधायें अलग कमरा, भोजन, मोबाइल फोन आदि की व्यवस्था कराया गया है।
उक्त दोनों हत्यारोपी जेल से ही धमकिया दिलवा रहे हैं कि रमेश सिंह मुकदमें की पैरवी छोड़ दें वरना अंजाम बुरा होगा। रमेश सिंह ने न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि इन धमकियों से उनका परिवार भयभीत है। जेल में बंद रामचरित्र सिंह एवं राम नरायन की सुविधायें समाप्त कराकर उनके परिवार के जान माल की रक्षा सुनिश्चित कराया जाय। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बड़ोसर निवासी रमेश सिंह ने प्रमुख सचिव गृह एवं कारागार, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि उनके पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू की 17 मार्च 2018 को गांव के ही रामचरित्र सिंह एवं राम नरायन ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दिया था।