इस्लामाबाद: चौधरी चीनी मिल मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में न्यायिक हिरासत काट रही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज शरीफ को एक छोटे कमरे में रखा गया है। इसमें खटमल और मच्छरों की भरमार है। नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक अदनान खान ने दावा किया है कि अदालती आदेशों के बावजूद मरियम को जेल अधिकारी पर्याप्त सुविधाएं मुहैया नहीं करा रहे हैं। मरियम और उनके चचेरे भाई यूसुफ अब्बास को चौधरी चीनी मिल मामले में लाहौर की एक जवाबदेही अदालत ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में भेजा था। डा. अदनान खान ने शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में अदालत के आदेशों के बावजूद जेल अधिकारियों के मरियम को जेल में बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं कराने पर नाराजगी जताई। डा. खान ने मरियम से लाहौर की कोट लखपत जेल में मुलाकात की थी। बयान में उन्होंने कहा कि मरयम को जेल में एक छोटे कमरे में रखा गया है। उस कमरे में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं और खटमल तथा मच्छरों की भरमार है। मरियम को जेल में घर में बना खाना मुहैया कराने की भी जेल अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेशों के मुताबिक मरयम बेहतर जेल सुविधाओं की पात्र हैं। डा. खान ने जेल अधिकारियों से मरियम को तुरंत सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया है।
जेल में खटमल और मच्छरों ने मरियम शरीफ का जीना किया मुहाल
Loading...