ब्रेकिंग:

जेपी समूह ने घर खरीदारों से मांगी माफी, लंबित परियोजनाओं में 2,000 करोड़ रुपए लगाने का प्रस्ताव रखा

नोएडा: जेपी समूह के प्रवर्तकों ने संकट में फंसी समूह की रियल एस्टेट कंपनी जेपी इंफ्राटेक पर नियंत्रण बरकरार रखने का एक और प्रयास किया है। उन्होंने कंपनी के परेशान हजारों घर खरीदारों से माफी मांगी और लंबित पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अगले चार साल में 2,000 करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया। जेपी समूह के शीर्ष अधिकारी मनोज गौड़ द्वारा बुलाई गई बैठक में घर खरीदारों के सामने यह प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान, जेपी समूह के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ भी मौजूद रहे। बैठक में 1,000 से अधिक घर खरीदार शामिल हुए।

हालांकि कुछ फ्लैट मालिकों ने बैठक का बहिष्कार किया और विरोध प्रदर्शन किया। बैठक जेपी इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाजी के परिसर में हुई। जेपी समूह की कर्ज में डूबी कंपनी जेपी इंफ्राटेक द्वारा फ्लैट देने में अत्यधिक देरी हुई है। इसकी वजह से 20,520 के करीब फ्लैट उनके ग्राहकों को नहीं सौंपे जा सके हैं। जेपी इंफ्राटेक दिवाला एवं ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही है।सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी तथा मुंबई का सुरक्षा समूह दिवालिया जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण की दौड़ में आगे है। जेपी समूह ने भी समाधान योजना पेश की है लेकिन कर्जदाता फिलहाल इस पर विचार नहीं कर रहे हैं।

घर खरीदारों का समर्थन हासिल करने के लिए जेपी समूह के चेयरमैन ने शुक्रवार को को इन खरीदारों को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता सहिंता के तहत फ्लैट मालिकों को किसी भी समाधान योजना की मंजूरी के लिए मतदान का अधिकार मिला है। प्रस्ताव में मालिकों ने कहा है कि चार साल के भीतर फ्लैट सौंपने के लिए वह 1,500 करोड़ रुपए अलग ‘एस्क्रो खातेश् में रखेंगे और 500 करोड़ रुपए मूल्य की 100 एकड़ जमीन को भी इसके साथ अलग रखा जाएगा। शुरू में मनोज गौड़ ने आवासीय परियोजनाओं के पूरा होने में देरी होने पर माफी मांगी। उन्होंने कहा यह हमारे नियंत्रण से बाहर था। उन्होंने कहा, हम परिस्थितियों के शिकार हैं। जेपी समूह भारत में बेहतरीन बुनियादी ढांचे परियोजनाओं के निर्माण के लिए जाना जाता है।

Loading...

Check Also

प्रदेश स्तरीय मूल्य परामर्शदात्री परिषद की बैठक सम्पन्न, खरीफ की 10 फसलों के लिए केन्द्र को भेजे जायेंगे सुझाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com