एक तरफ जहां प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी कुछ देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ भारत में बजट सेगमेंट काफी लोकप्रिय है. यही वजह है कि शाओमी, रियलमी और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने नए नए स्मार्टफोन्स इस सेगमेंट में उतार रही हैं. नए-नए स्मार्टफोन्स के आने से इस सेगमेंट में काफी भीड़ भी हो गई है, जिससे स्मार्टफोन सेलेक्ट करते वक्त ग्राहक परेशान हो सकते हैं. इसलिए हम यहां आपको 10 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं.Xiaomi Redmi 7
इस स्मार्टफोन को शाओमी ने हाल ही में पेश किया था. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 2GB/32GB और 3GB/32GB में आता है और इसमें स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिलती है.Xiaomi Redmi Y3 और Redmi Note 7
यहां हमने दो स्मार्टफोन्स को जगह दी है. शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये ही है और ये कीमत दोनों के 3GB/32GB वेरिएंट की है. दोनों में बहुत कुछ समान है. लेकिन Redmi Y3 सेल्फी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है. तो वहीं Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलता है, जोकि इस सेगमेंट के लिए काफी दमदार है.Realme 3
रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. ये कीमत 3GB/32GB वेरिएंट की है. इसमें MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 4230mah बैटरी और 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है.Samsung Galaxy M20
ये स्मार्टफोन काफी समय से बाजार में है, लेकिन फिर भी इसमें काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और साथ में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही में यहां 13MP+5MP रियर कैमरा मिलता है. इस सेगमेंट का ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. इसके अलावा यहां Widevine L1 सर्टिफिकेशन, फेस-अनलॉक, Dolby ATMOS, 1.8GHz Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड पाई सपोर्ट मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है और ये कीमत 3GB/32GB वेरिएंट की है.Asus Zenfone Max Pro M2
अगर आपको स्टॉक एंड्रॉयड वाला इंटरफेस पसंद है तो इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत भी 3GB/32GB वेरिएंट की ही है. इसमें स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन, 12+5MP रियर कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 660 और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
जून के महीने में खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये के अंदर है इनकी कीमत
Loading...