दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम इलाके की एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसमें भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का कार्य जारी है। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जूता बनाने की इस फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है।
खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का कार्य जारी है। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जूता बनाने की इस फैक्ट्री में आज सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई।