ब्रेकिंग:

जीत के बाद शाकिब अल हसन ने कहा- भारत के खिलाफ रणनीति के तहत उतरेगा बांग्लादेश

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के अपने अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket team) को हरा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (BNG vs AFG) टीम को 62 रनों से शिकस्त दी. बांग्लादेश का अगला मुकाबला भारत के साथ है. अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ खास रणनीति के तहत उतरना होगा. भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन उनकी टीम आगामी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देगी. मैच के बाद शाकिब ने कहा, ‘भारत एक मजबूत टीम है. वे खिताब की ओर देख रहे हैं. इसलिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन यह जानते हुए भी हम उनके खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.

उन्होंने कहा, ‘अनुभव हमारी मदद करेगा, लेकिन अनुभव ही सब कुछ नहीं कर सकता. हमें भारत को हराने में सक्षम होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा.’ शाकिब ने कहा, ‘भारतीय टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, जो आसानी से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं. हालांकि जैसा कि मैंने कहा, हमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहना होगा, और मुझे विश्वास है कि हम एक सक्षम टीम हैं.’ आपको बता दें कि अफगानिस्तान (BNG vs AFG) के खिलाफ हुए मैच में शाकिब ने 51 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 262/7 तक पहुंचाया. इस अर्धशतकीय पारी से शाकिब वर्ल्ड कप में 476 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इसके साथ ही इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. शाकिब वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने और पांच विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) में आयरलैंड के खिलाफ भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ही यह कारनामा कर सके थें.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com