जीटीबी अस्पताल के बाहर हिरासत से भागा एक वांछित अपराधी रविवार को यहां रोहिणी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने बताया कि कुलदीप उर्फ फज्जा यहां रोहिणी के सेक्टर-14 स्थित एक फ्लैट में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया जिसे आम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कुलदीप दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के बाहर गत बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस की हिरासत से भाग गया था। यह मुठभेड़ अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे उस समय हुई थी, जब दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी।