आगरा। जीआरपी को आज बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी के जवानों ने ट्रेन में यात्रियों से कपड़े बेचने के नाम पर लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार त्यागी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने आगरा में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम को ये सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को दबोचने के लिए घेराबंदी की, जिसमें टीम ने इस गैंग के लीडर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लीडर का राम अजय पाल पुत्र दयाराम निवासी बुराड़ी दिल्ली बताया गया है। अन्य में अमित सोनी, सिन्टू, अनीकेत और राहुल निवासी हरियाणा है। प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार त्यागी ने बताया कि अजय पाल सिंह इस गैंग का लीडर है। ये गैंग ट्रेन के ऐसी और स्लीपर कोच में कपड़ा बेचने के नाम पर चढ़ जाते थे। इसके बाद यात्रियों से चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को तीन लैपटॉप, 14 मोबाइल, पांच हजार नकद, पांच चाकू बरामद हुए हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम को ये सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को दबोचने के लिए घेराबंदी की, जिसमें टीम ने इस गैंग के लीडर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लीडर का राम अजय पाल पुत्र दयाराम निवासी बुराड़ी दिल्ली बताया गया है।
जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों से कपड़े बेचने के नाम पर लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार
Loading...