बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की हाल ही में फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज हुई है। फिल्म में रकुलप्रीत की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है और माना जा रहा है कि दे दे प्यार दे के कारण उनके हाथ कई सारे और भी जबरदस्त प्रोजेक्ट लगेंगे। हाल ही में रकुल ने अपने इंस्टा पर एक हॉट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रकुलप्रीत ने गर्ल पावर की नसीहत देने की कोशिश की थी। अदाकारा के कई सारे फैंस ने इस तस्वीर को पसंद किया और खूब सारे लाइक दिए लेकिन कुछ लोगों को रकुलप्रीत की यह तस्वीर अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्रोल कर डाला। फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि, रकुलप्रीत ने जिस तरह से गर्ल पावर का मैसेज दिया है, वो बहुत ही गलत है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘यह घटियापन है। जींस का बटन खोलना और इस तरह से गंदगी फैलाने का कोई औचित्य नहीं है। हमें पता है कि हम कोई नहीं कि एक महिला को उसके कपड़ों से जज करें लेकिन ये तरीका गलत है। हमें ऐसे फैशन की जरूरत नहीं है।’तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘बहन अगर आपको पैसा ही चाहिए तो मेहनत करो… एक्सपोज नहीं। फैशन के नाम पर आप उसका बालात्कार कर रही हैं।’
जींस के बटन खोल रकुल प्रीत ने शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- आप गंदगी फैला रही है
Loading...