हरियाणा: जींद उपुचनाव की मतगणना चल रही है। वहीं अब तक के रुझानों में बीजेपी की परफॉर्मेंस से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर काफी उत्साहित हैं। मुख्यमंक्षी कहा कि जींद उपचुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। भाजपा की जींद में जीत सुनिश्चित है। मतगणना में जिस तरह के रुझान चल रहे हैं, मैं बड़े विश्वास से कह सकता हूं कि पार्टी जीत हासिल करेगी। बहुमत से जींद में भी अपना परचम लहराएगी। सीएम ने कहा तिक बीजेपी की हरियाणा सरकार को सवा चार साल हो गए हैं। केंद्र सरकार के पांच साल पूरे हो रहे हैं। जिस तरह से नगर निगम के चुनाव में हरियाणा की जनता ने बीजेपी को एकतरफा जीत दिलाई थी।
वैसे ही जींद उपचुनाव में भी मिलेगी और मिल रही हैं। इसके लिए मैं जींद के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश की जनता ने बीजेपी में अपना भरोसा जताया, इसके लिए तहेदिल से शुक्रिया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब मैं कह सकता हूं कि लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता सभी सीटें जिताएगी। सबका समान विकास पार्टी का लक्ष्य है। ये एक नई परंपरा है, जिसने राजनीति की नई संस्कृति को जन्म दिया है। प्रदेश की जनता भेदभाव से त्रस्त थी, लेकिन अब इससे निजात मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि सवा चार साल में पार्टी को बदनाम कर ने के लिए हालांकि विपक्ष ने कई तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन बीजेपी सभी क्षेत्रों का एक समान विकास करते हुए आगे बढ़ रही है। सबका विकास सबके साथ की दिशा में हम काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।