लखनऊ: जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र के गोयली इलाके में हाईटेंशन लाइन की तार के चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे सुबह मोटर साइकिल से घूमने के लिए निकले थे, तभी ये हादसा हुआ है. घटना के बाद गुस्साए परिवार ने शवों को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पुलिस के मुताबिक, मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गोयली इलाके का है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे सुबह अपने घर से मार्निंग वॉक की बात कहकर घर से निकले थे. बच्चे मोटर साइकिल से निकले और घर से कुछ दूर पहुंचते ही एक हाईटेशन लाइन का तार टूटकर उन पर आ गिरा और करंट की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
शवों को सड़क पर रखकर किया हंगामा
दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने तीनों बच्चों के शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चों के परिजनों को समझाने की कोशिश की. मरने वाले तीनों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल की है. परिजनों द्वारा शव रख कर प्रदर्शन करने पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए जिससे भीड़ बढ़ गयी और यातायात प्रभावित होने लगा.
जानकारी के मुताबिक, हंगामे की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी और चांदपुर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बवालियों को शांत कराने की कोशिश की. कई घंटों तक गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन वो बिजली विभाग के खिलाफ तुरंत एक्शन की बात पर अड़े रहे. कई घंटे बाद पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर लेकर मामले को शांत कराया.