अशाेक यादव, लखनऊ। हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के 396 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इन अधिकारियों को नौ अप्रैल तक चार्ज सौंपने को कहा गया है।
रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद की नेहा आनंद व आशीष वर्मा को अम्बेडकरनगर और आलोक कुमार शुक्ल को शाहजहांपुर स्थानांतरित किया गया है।
बागपत की मिताली गोविंद राव, एटा के मनीष कुमार प्रथम, फर्रुखाबाद के देवेंद्र प्रताप सिंह, हमीरपुर के कृष्ण कुमार पंचम, हापुड़ के चंद्रपाल द्वितीय, जालौन की निशा सिंह, कासगंज के भारत सिंह यादव, लखीमपुर खीरी के निर्मल चंद्र सेमवाल, सीतापुर की रश्मि सिंह को इलाहाबाद भेजा गया है।
कौशाम्बी के राजीव रंजन को सहारनपुर, प्रमोद कुमार चतुर्थ को कानपुर नगर व कमलेश कुमार पाठक को मथुरा भेजा गया है और आगरा के शिवानंद सिंह, बुलंदशहर के संजय मिश्र, अनूपशहर के अरविंद कुमार द्वितीय, हापुड़ की वीना नारायण, लखनऊ के प्रदीप सिंह व सीतापुर के राम सुचित को कौशाम्बी स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार प्रतापगढ़ में तैनात मधु डोगरा को सहारनपुर, विकास वर्मा को अलीगढ़, मनोज कुमार सिंह द्वितीय को वाराणसी व राकेश वर्मा को सीतापुर स्थानांतरित किया गया है जबकि बदायूं के कुंदन किशोर, फिरोजाबाद के आलोक द्विवेदी, मेरठ की मोनिका ठाकुर, पीलीभीत की अलका भारती व सीताराम को प्रतापगढ़ भेजा गया है। इसके अलावा हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार न्यायिक पड़ पर कार्यरत पुष्पेंद्र सिंह व दिनेश सिंह को गौतमबुद्धनगर और सोमप्रभा मिश्रा को लखनऊ जिला न्यायालय स्थानांतरित किया गया है।