हरदोई। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान के उपरान्त बनाये गये नवीन गल्लामंडी में स्ट्रांगरूम में होने वाली मतगणना एवं स्ट्रांगरूम की कड़ी सुरक्षा में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, सीआईएसएफ के जवान एवं पुलिस अधिकारियों का जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने प्रत्येक विधान सभा के स्ट्रांगरूम में लगायी गयी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में तैनात अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने ट्रांगरूम स्थल पर पहुॅचकर बैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, सीआईएसएफ के जवानों एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही ईवीएम मशीनो की कड़ी सुरक्षा का जायजा लिया। स्ट्रांगरूम पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरो एवं सीएसआईएफ व पुलिस अधिकारियों द्वारा 24 घंटे लगातार ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। उन्होने अपने स्थलीय निरीक्षण में मतगणना के लिए की जाने वाली बैरीकेटिंग, पे्रक्षक रूम, मीडिया सेन्टर, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एएसपी विजय राणा, एसडीएम सदर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरे, सीआईएसएफ के जवान एवं पुलिस अधिकारियों का जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने प्रत्येक विधान सभा के स्ट्रांगरूम में लगायी गयी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश
Loading...