कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बुधवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने सफाई कर्मी को नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई की करने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने का निर्देश दिया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के समय वहां पर उपस्थित प्रसूता माताओं को 06 माह तक नवजात बच्चे को माॅ का ही दूध पिलाने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होने गर्भवती माताओं एंव नवजात बच्चों को नियमित रूप से टीका लगवाये जाने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न इकाइयों एमसीएच विंग, ओपीडी कक्ष, लैब सहित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 इरशाद अहमद को संस्थागत प्रसव बढ़ाने, प्रसव पूर्व जांच, पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।