बहराइच। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भू कुमारकी अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक फीडर में ब्रेक डाउन ठीक करने के लिए विद्युत विभाग के पास आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग को मैनपावर की व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया गया। कृषणा मोहन फूड्स प्रा।लि। के मुख्य गेट तथा रोटरी क्लब के ऊपर से 33 के वी।
लाइन के स्थानांतरण मध्य अण्डर ग्राउण्ड किये जाने के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गल्ला मण्डी सलारपुर बहराइच के सामने से जाने वाली सड़क की मरम्मत तथा भिनगा रोड से मल्हीपुर रोड को जोड़ने वाली कटरा बहादुरगंज रोड के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि।अभि। लो।नि।वि। को तत्काल कार्य प्रारम्भ कराये जाने का निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में अधि।अभि। ने बताया कि 02 से 03 दिन के बीच कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एकल मेज व्यवस्था, निवेश मित्र योजना, सिंगल विंडो सिस्टम, इन्वेस्टर्स समिट में किये गये एम।ओ।यू। की प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी।एन। दुबे, एलडीएम बलराम साहू सहित अन्य अधिकारी, कुलभूषण अरोड़ा, अशोक कुमार मातनहेलिया, विनोद टेकड़ीवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, श्रीभगवान मित्तल, बृजमोहन मातनहेलिया, अनिल कुमार मित्तल सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे।