मोबाइल यूजर्स या ब्रॉडबैंड यूजर्स का डेटा कंजप्शन पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखते हुए डेटा को लेकर क्रांति ला दी. अब कंपनी ब्रॉडबैंड सेक्टर में मजबूती से उतरने की तैयारी में है. जियो अपनी GigaFiber FTTH सर्विस को लाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में बाकी कंपनियां खासकर एयरटेल किसी भी आगामी चुनौती से निपटने के लिए दूसरी छोर से तैयारी कर रही हैं. जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल कई ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर रहा है. हम यहां कुछ प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल की ओर से 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. एयरटेल के 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स भी दिए जा रहे हैं. यहां इंटरनेट की स्पीड 100 Mbps तक मिलेगी. साथ ही इस प्लान में नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा. हैदराबाद में एयरटेल के प्लान्स और भी शानदार हैं. यहां अनलिमिटेड डेटा केवल हाई एंड प्लान्स में ही नहीं दिए जा रहे हैं.
बल्कि बदलाव के बाद अब 6,99 रुपये और 1,299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. वहीं 1,599 रुपये वाले प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 300GB डेटा एक महीने के लिए मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 1,599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 1000GB बोनस डेटा भी मिलेगा. हालांकि बाकी प्लान्स बोनस डेटा के लिए एलिजिबल नहीं हैं. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां भी दिल्ली की तरह 1,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद है. हालांकि यहां अनलिमिटेड डेटा एक महीने में केवल 3.3TB तक सीमित होगा. खास बात ये है कि एयरटेल अपने कई प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम का फायदा देता है और साथ ही कई ऑफर्स भी मिलते हैं.