भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की लॉन्चिंग से पहले बड़ा ऑफर पेश किया है। BSNL ने लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स से साझेदारी की घोषणा की है। स्थानीय समाचार पत्र आंध्र ज्योति की रिपोर्ट के मुताबिक लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ BSNL की बातचीत पूरी हो गई है। इस साझेदारी के तहत BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को केबल ऑपरटर्स की ओर से सेटटॉप बॉक्स मिलेगा और BSNL की ओर से ग्राहकों को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी। खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को अलग-अलग पैसे नहीं देने होंगे।
BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को सेटटॉप बॉक्स देने के लिए श्रीदेवी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और सागा सिटी सॉल्यूशंस जैसे केबल ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।रिपोर्ट के मुताबिक तीनों सेवाएं एक ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए दी जाएगी। ऐसे में BSNL की ब्रॉडबैंड सेवा भी अब जियो गीगाफाइबर की तरह हो गई है। BSNL की इस सेवा को ट्रिपल प्ले प्लान कहा जा रहा है। BSNL के इस ट्रिपल प्ले प्लान की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL 700 रुपये की कीमत पर यह सुविधा दे सकती है।