ब्रेकिंग:

जिन लोगों को जनता का पैसा लूटने से रोका, वही लोग महागठबंधन बना रहे हैं: नरेंद्र मोदी

सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों द्वारा बनाये जा रहे महागठबंधन पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि यह उन लोगों का मेल है जिन्हें उन्होंने भारत को लूटने से रोका है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी रैली को भी निशाने पर लिया. मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई ने कुछ लोगों को नाराज किया क्योंकि मैंने उन्हें सार्वजनिक धन लूटने के रोक दिया. उन्होंने ही महागठबंधन बनाया है. उन्होंने कहा, बंगाल में, भाजपा का सिर्फ एक विधायक है लेकिन वे हमसे इतना डरे हुए हैं कि वे कह रहे हैं ‘बचाओ, बचाओ.

उन्होंने कहा, जो लोग लोकतंत्र का दम घोंटने में शामिल थे जब वे उसे बचाने की बात करें तो लोग कहेंगे वाह क्या बात है. मोदी ने कहा कि साफ नीयत और स्पष्ट नीति इनको खटक रही है. इन्हें दिक्कत है मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है. जो पहले कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, वो भी आज एक मंच पर आ गये हैं. ये महागठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ नहीं देश की जनता के खिलाफ भी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नाम की जगह काम पर ध्यान दिया हैं. इससे साफ पता चलता हैं कि हमारी नीयत देश के विकास की है. एक परिवार के विकास की नहीं. जिस पश्चिम बंगाल में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम पर रोक लगा दी जाती हो, वहां वो लोग इकट्ठे होकर लोकतंत्र को बचाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहे हैं और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं.

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com