ब्रेकिंग:

जितने अमीर लोग, उतने कम कपड़े वाले कमेंट पर करीना ने कहा- हम लोग पैसे बचाते हैं

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का चैट शो क्विक हील पिंच यू-टयूब पर आज ऑन एयर हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया इन दिनों एक ऐसा जरिया हो गया है, जिसके जरिए फैंस सीधा अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार से जुड़ सकते हैं। वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें स्टार्स को ट्रोल करने में मजा आता है, जिससे लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स परेशान हैं। बस ऐसे ही लोगों की क्लास लगाने के लिए अरबाज खान ये शो लेकर आए है। इस शो की पहली गेस्ट बनी करीना कपूर खान। यहां करीना ने भी ट्रोलर का कमेंट पढ़ा, ट्रोलर ने करीना को लिखा था कि जितने अमीर लोग उतने कम कपड़े।

इश पर करीना कहती हैं-हम लोग पैसे बचाते हैं कपड़े पर खर्च नहीं करते। करीना का यह जवाब सुनकर अरबाज हंसते हैं और कहते हैं कि इसलिए ही तुम अमीर हो। करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ,कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा करीना करण की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में नजर आएंगी। वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें स्टार्स को ट्रोल करने में मजा आता है, जिससे लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स परेशान हैं। बस ऐसे ही लोगों की क्लास लगाने के लिए अरबाज खान ये शो लेकर आए है।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com