ब्रेकिंग:

जिग्नेश मेवाणी ने दलितों से भेदभाव और अलवर में हुए गैंगरेप की घटना पर ‘प्रगतिशीलों’ पर साधा निशाना

नई दिल्ली: गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात में दलितों से भेदभाव और अलवर में हुए गैंगरेप की घटना पर तीखा आक्रोश जताया है. उन्होंने कई ट्वीट कर सिस्टम को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि गुजरात के अरवल्ली जिले के खंभासर गांव में घोडी चढ़ने के मामले में गुजरात पुलिस बर्बरता के साथ दलितों पर टूट पड़ी.पिछले तीन दिन में यह चौथी घटना है. जातिवादी गुंडों से बचाने के बजाय गुजरात पुलिस अपनी मर्दानगी दलित बहनों पर निकाल रही है. संघ-भाजपा-भाजपा के दलित विधायक सभी खामोश.

फिर दूसरे ट्वीट में बोले-अलवर सामूहिक बलात्कार मामले में हमने खुलकर कहा है कि अगर अलवर के तत्कालीन SP को निलंबित नहीं किया जाता तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा. लेकिन @narendramodi जी आप बताइए कि गुजरात में 4 दिन में 5 गांवों के दलितों को घोड़ी पर नही चढ़ने दिया, इस बारे में आप के मुंह पर ताला क्यों लगा है? इसके बाद जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात के कथित प्रगतिशीलों पर भी निशाना साधा. कहा कि ऐसा लगता है कि गुजरात और राजस्थान से सारे प्रगतिशील लोग मंगल ग्रह पर शिफ्ट हो गए है. तभी तो घोडी चढ़ने के मामले में और थानागाजी जैसे सामूहिक बलात्कार के मामले में उनके मुंह से उफ्फ तक नहीं निकली.

दलितों को ज्ञानवर्धक गुट्टी देनेवाले सिविल सोसायटी के सारे लोगों के मुंह पर ताला. जरात की वडगाम सीट से कांग्रेस के समर्थन से विधायक बने जिग्नेश मेवाणी ने इससे पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार आतिशी के लिए प्रचार किया था. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे ऐसे नेता को वोट दें जो उनके बच्चों को ऑक्सफोर्ड या कैंब्रिज विश्वविद्यालय भेजे, अयोध्या या कुंभ नहीं. पूर्वी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी क्षेत्र में आतिशी के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दू-मुस्लिम राजनीति के कारण गरीब बच्चों को अयोध्या भेजना चाहते हैं. आतिशी की मौजूदगी में मेवाणी ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम अपनी अगली पीढी को कुंभ या अयोध्या नहीं बल्कि कैंब्रिज (विश्वविद्यालय) और ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) भेजना चाहते हैं जहां आतिशी ने पढाई की है.’

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com