एक्ट्रेस राशि खन्ना ने साल 2013 में फिल्म मद्रास कैफे से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह जाॅन अब्राहिम के साथ नजर आईं थीं। राशी खन्ना अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राशि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राशी बहुत खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। राशी का ये लुक मॉर्डन ब्राइडल है। इन शेयर की गईं तस्वीरों में राशी ब्लू कलर के डिजाइनर लहंगे में खूबसूरत अंदाज में दिख रही हैं। खुले बालों और हल्की जूलरी के साथ उनका यह लुक कमाल का लग रहा है। राशि एक खूबसूरत झूले पर बैठी हुई हैं जिस पर अंगूर की बेलें झूल रही हैं। कुछ समय पहले शेयर की गई इन तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि राशी का ये शूट किसी खूबसूरत कॉटेज या फॉर्म हाउस पर किया गया है। उनके पीछे एक ग्लैडिएटर विमान भी दिख रहा है। काम की बात करें तो राशि की फिल्म आयोग्य हाल ही में रिलीज हुई हैं। फिल्म एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी पर आधारित है, जो एक यूवा मासूम बच्चे की मौत का सामना करने के बाद अपने भ्रष्टचार से भरे जीवन जीने के विकल्पों को बदलने और अपने द्वारा किए गए गलत कामों को बदलने का फैसला करता है।
जाॅन की हीरोइन ने करवाया ट्रेडिशनल फोटोशूट, लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं राशि
Loading...