एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही इंडस्ट्री में तहलका मचा रही हैं। बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ने शशांक खेतान की फिल्म श्धड़कश् से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, जाह्नवी ने अभी बॉलीवुड में एक ही फिल्म की है, लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। जान्हवी के पास फिलहाल ढेर सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं। अपने जिम लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली जाह्नवी ने हाल ही में खुद को एक नई लक्जरी कार गिफ्ट की है। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि इस कार के साथ जान्हवी की दिवंगत मां श्री देवी का कनेक्शन भी जुड़ा हुआ है। जाह्नवी अपनी मां को बहुत याद करती हैं। इस वजह से एक्ट्रेस ने अपनी प्रिय दिवंगत मां श्रीदेवी की यादों के करीब रहने का सबसे अच्छा तरीका खोजा है। एक्ट्रेस को हाल ही में एक ब्लैक मर्सिडीज मेबैक से बाहर निकलते देखा गया था। जान्हवी को कार से निकलते देख पैपराजी ने उन्हें क्लिक करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस व्हाइट सूट पहने हुई थीं और हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। जाह्नवी की मर्सिडीज मेबैक की नंबर प्लेट पर किसी का ध्यान नहीं गया। श्रीदेवी के फैंस जानते होंगे, दिवंगत एक्ट्रेस के पास भी एक व्हाइट मर्सिडीज थी, जिसका नंबर भी एमएच 02 डीजेड 7666 था। वह अक्सर पति बोनी कपूर या बच्चों जाह्नवी और खुशी के साथ लग्जरी कार से बाहर निकलती देखी जाती थीं। धड़क एक्ट्रेस अक्सर यह बताती हैं कि वह अपनी दिवंगत मां को कितना प्यार करती है, जान्हवी का अपनी मां की यादों के करीब रहने और उसे याद करने के इस तरीके को देखकर हम उनके प्यार का अंदाजा लगा सकते हैं।
जाह्नवी कपूर ने खुद को गिफ्ट की महंगी कार, श्री देवी से है खास कनेक्शन
Loading...