ब्रेकिंग:

जावेद उस्मानी पर सुनवाइयों में रिकॉर्ड की अनदेखी कर मनमाने आदेश जारी करने का आरोप राज्यपाल से होगी उस्मानी की शिकायत

लखनऊ। सूबे के मुख्य सचिव पद से वीआरएस लेकर यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त बने जावेद उस्मानी पर आरटीआई मामलों की सुनवाइयों में लापरवाह रवैया अख्तियार करने का गंभीर आरोप लगा है स यूपी की राजधानी लखनऊ के तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट और सूचना का अधिकार बचाओ अभियान (सीपीआरआई) नाम के सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी ने सीआईसी जावेद उस्मानी पर सुनवाइयों में सरकारी पक्ष को लाभ पंहुचाने के लिए पत्रावलियों के रिकॉर्ड की अनदेखी करके मनमाने आदेश जारी करके बिना सूचना दिलाये मामलों को खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है,तनवीर बताते हैं कि उन्होंने यूपी के डीजीपी कार्यालय से सूचना माँगी थी।

समामला पूर्व सूचना आयुक्त और मुलायम समधी अरविन्द सिंह बिष्ट द्वारा तनवीर के साथ की गई मारपीट से जुड़ा था इसीलिये उनको समय पर नहीं दी गई और मामला सूचना आयोग आ गया और शिकायत संख्या एस-1/102/सी/2018, एस-1/103/सी/2018 व एस-1ध/104/सी/2018 पर दर्ज हो गया स बीते मार्च महीने की 26 तारीख को हुई सुनवाई में जावेद उस्मानी ने खुद नोट किया था कि 25 जनवरी 18 को तनवीर द्वारा माँगी गई सूचना लखनऊ के एस.एस.पी. ने 28 नवम्बर 18 को तनवीर को भेजी थी स इस सुनवाई में उस्मानी ने तनवीर द्वारा 27 फरवरी 2019 को दिया गया आपत्ति पत्र एस.एस.पी. लखनऊ कार्यालय के उपनिरीक्षक शमशाद खां को देकर संशोधित सूचना देकर आयोग को बताने का आदेश किया था,मामले की अगली सुनवाई 27 जून 2019 को हुई।

जिसमें उस्मानी ने तनवीर के बैक डेट 23 नवम्बर 2018 के किसी पत्र की बात कहते हुए तनवीर द्वारा 27 फरवरी 2019 को दिए गए आपत्ति पत्र पर संशोधित सूचना दिलाये बिना ही शिकायत को निस्तारित कर दिया और मामले को निक्षेपित कर दिया,बकौल तनवीर 28 नवम्बर 2018 को दी गई सूचना पर उन्होंने 27 फरवरी 2019 और 14 जून 2019 को 2 आपत्तियां आयोग में जमा करा दी थीं तो वे एस.एस.पी कार्यालय द्वारा सूचना देने की डेट से पहले की डेट 23 नवम्बर 2018 की कोई चिट्ठी लिखकर यह कैसे कह सकते हैं कि वे प्राप्त सूचना से संतुष्ट हैं ।

कैसे आयोग ऐसी किसी फर्जी चिट्ठी के आधार पर मामला बिना सूचना दिलाये ही खत्म कर सकता है, तनवीर अहमद सिद्दीकी ने सीआईसी जावेद उस्मानी पर सुनवाइयों में सरकारी पक्ष को लाभ पंहुचाने के लिए पत्रावलियों के रिकॉर्ड की अनदेखी करके मनमाने आदेश जारी करके बिना सूचना दिलाये व सूचना देने में 30 दिन से अधिक की देरी के लिए अधिनियम की धारा 20 (1) एवं धारा 20 (2) के तहत बिना अर्थदंड मामलों को खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है और इस मामले में राज्यपाल आनंदीबेन से मिलकर शिकायत करने की बात कही है और हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट व भारत के माननीय प्रधनमंत्री एवं माननीय राष्ट्रपति को भी लिखित शिकायत भेज कर दर्ज करंगे।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com