ब्रेकिंग:

जावड़ेकर ने 74वें Cannes Film Festival में भारत के पवेलियन का किया उद्घाटन, विदेशी फिल्मकारों को शूटिंग का न्यौता

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को 74वें कांस फिल्म समारोह में डिजिटल ‘इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी जल्द समाप्त होगी और लोग थियेटरों में लौटेंगे। कांस फिल्म समारोह 2021 की शुरुआत छह जुलाई को हुई और यह 17 जुलाई को समाप्त होगा।

जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को देश में उनकी फिल्म रिलीज करने की मंजूरी देने के लिए एक सुविधा कार्यालय खोला है, जहां सिंगल विंडो मंजूरी दी जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से डिजिटल उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि दूसरे वर्ष पैवेलियन का डिजिटल आयोजन हुआ है लेकिन सर्जना, प्रतिभा, प्रौद्योगिकी मायने रखती है जिसमें भारत बेहतर पेशकश करता है। उन्होंने कहा, ”डिजिटल इंडिया पैवेलियन विश्व सिनेमा के भविष्य पर चर्चा करने का बैठक स्थल हो सकता है।”

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com