नई दिल्ली। अक्सर जब कभी हम दवाई लेने मेडिकल स्टोर पर जाते है तो बीमारी बताकर बड़ी आसानी से कोई भी दवाई ले लेते है। हालांकि इस दवाई को लेने से बीमारी से छुटकारा भी मिल जाता है। लेकिन अगली बार जब आप किसी मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने जाएं तो उसे ध्यान से जरुर देखें।
दरअसल जब आप दवाई खरीदते है तो उसके पत्ती पर गौर जरुर फरमाइएगा। अगर उस दवाई के एक तरफ लाल रंग की पट्टी दिख जाएं तो उसके खास निर्देश होते है,जिसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिये। इस लाल रंग का मतलब होता है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई नहीं ले सकते है। दरअसल एंटीबायोटिक दवाई के गलत इस्तेमाल से रोकने के लिये ही यह प्रावधान किया गया है। इसलिये आगे से आप जरुर इस नियम का फोलो करें।
वहीं दवाई के पत्ती पर Rx भी लिखा होता है। तो इसका मतलब भी यहीं होता है कि बिना डॉक्टर की सलाह के आप यह दवाई उपयोग में नहीं ले। दूसरी तरफ दवाई पर NRx लिखे रहने पर मतलब साफ है कि यह दवाई सिर्फ नशीली दवाई के लाइसेसं प्राप्त डॉक्टर ही दे सकते है। जबकि दवाई के उपर XRx लिखा रहें तो इसका मतलब है कि यह दवाई सिर्फ डॉक्टर ही सीधे मरीज को दे सकता है।