ब्रेकिंग:

जानें इस साउथ एक्टर की कुल संपति

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू 9 अगस्त को 42 साल के हो गए है। 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले महेश बाबू तकरीबन अब 127 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

2005 में मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रैस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी करने वाले महेश के पास अच्छा खासा कार कलेक्शन भी है। उनका हैदराबाद में एक लग्जरी मैन्शन हैं, जिसकी कीमत वर्तमान में करीब 11 करोड़ रुपए हैं।

बता दें कि महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 18 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1990 तक कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया।

1999 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर ‘राजा कुमारुदु’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। उन्होंने ‘मुरारी’, ‘बॉबी’, ‘ओक्काडू’, ‘अर्जुन’ , ‘पोकिरी’ , ‘बिजनेसमैन’, ‘आगदु’ , ‘ब्रह्मोत्सवम’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्पाइडर’ 27 सितंबर को रिलीज होगी।

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com