ब्रेकिंग:

जानिए, इस अनोखा चोर के बारें में जो केवल बाल्टी, मग और खाना चुराता है

भोपाल : आपने हमेशा चोरों को घर से कीमती सामान, पैसा और गहने ले जाते हुए देखा और सुना होगा। मगर क्या आपने कभी किसी चोर को घर से बहुमूल्य सामान की बजाए केवल बाल्टी, मग और खाना चुराते हुए देखा या सुना है। शायद नहीं। मगर मध्यप्रदेश के भोपाल में आजकल एक ऐसा ही संदिग्ध चोर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह चोर पहले एक घर में जाता है और वहां से बाल्टी और मग चुरा लेता है। उसके बाद दूसरे घर में जाता है और वहां छत पर नहाता है और अपने पुराने कपड़े वहीं छोड़ देता है।

इसके बाद तीसरे घर में जाकर वहां से खाना चुराता है और छत पर खाना खाने के बाद निकल जाता है। यह चोर अबतक ऐसा भोपाल के 10 घरों में कर चुका है। पुलिस इस संदिग्ध चोर की तलाश कर रही है। एक स्थानीय नागरिक राशी सधवानी ने बताया कि चोर ने उनके पड़ोसी के घर से बाल्टी और मग चुराया। फिर उनकी छत पर उससे नहाया और अपने पुराने कपड़े छोड़ गया। इसके बाद दूसरे घर में गया और वहां से खाना चुराया। छत पर खाना खाने के बाद भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस चोर को पकड़ने के लिए कहा है। उनका कहना है कि उनके पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है जिसमें चोर की तस्वीर कैद हो गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह ऐसी छोटी-मोटी बातों के लिए एफआईआर दर्ज नहीं कर सकती।

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com