ब्रेकिंग:

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने से ‘जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने से ‘जागरूकता रथ’ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ बिहार के सभी जिलों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में लोगों को अवगत करायेगा. प्रथम चरण में प्रखंड स्तर तक तथा द्वितीय चरण में गांव और हाटबाजार तक लोगों के बीच जागरूकता रथ पहुंचेगा. जागरूकता रथ के साथ कला जत्था के कलाकारों द्वारा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में विशेषकर समाज सुधार यथा शराबबंदी, देहज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह उन्मूलन के दिशा में उठाये गये कदम के पति लोगों को जागरूक किया जायेगा.

जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को लगभग एक घंटे की फिल्म दिखायी जायेगी. यह फिल्म सरकार के सात निश्चय, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, वंचित वर्गों के उत्थान, प्रशासनिक सुधार, सामाजिक सुधार, कृषि सहित सभी महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को समेकित रूप से प्रदर्शित करेगी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने कार्यक्रम स्थल पर सचिव सूचना एवं जन-संपर्क विभाग मनीष कुमार वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कला जत्था द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिला अधिकारी कुमार रवि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com