ब्रेकिंग:

जहीर खान के बर्थडे पर क्रिकेटरों और फैंस ने दी शुभकामनाएं, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 311 और वनडे में 282 विकेट

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान सोमवार को 41 वर्ष के हो गए. साथी खिलाड़ियों में ‘जैक’ के नाम से लोकप्रिय जहीर के बर्थडे पर कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी जहीर के जन्मदिन पर क्रिकेट के खेल में उनके योगदान को सराहा है. बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज जहीर ने टेस्ट क्रिकेट में 311 और वनडे में 282 विकेट हासिल किए हैं. पुरानी गेंद को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने और रिवर्स स्विंग में उन्हें महारत हासिल थी. जहीर को बर्थडे पर बधाई देने वालों में वीवीएस लक्ष्मण , शिखर धवन और हरभजन सिंह शामिल हैं. नजर डालते हैं जहीर के बर्थडे पर पूर्व/वर्तमान क्रिकेटरों और फैंस के ट्वीट पर…

जहीर को बर्थडे विश करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘मैं उस समय तीसरी कक्षा में था जब वर्ल्डकप 2003 में श्रीलंका के खिलाफ जहीर की बेहतरीन बॉलिंग को देखा. मैंने बॉलिंग एक्शन का अनुसरण किया. स्विंग के किंग को जन्मदिन की बधाई. ‘ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, भारत के लिए अभी भी जहीर जैसी मारक क्षमता के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का इंतजार कर रहा हूं. जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 311, वनडे में 282 और टी20I में 17 विकेट हासिल किए. 87 रन देकर सात विकेट उनका टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com