ब्रेकिंग:

जहानाबाद में चंद्रप्रकाश के लिए प्रचार करने पहुंचे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने खुद को बताया ‘बिहार का दूसरा लालू’

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए लालू-राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के लिए प्रचार करने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने खुद को ‘बिहार का दूसरा लालू’ बताया है। जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि आप लोगों के कहने पर ही मैंने चंद्र प्रकाश जी को यहां से प्रत्याशी बनाया है। जहानाबाद से राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि सुरेंद्र यादव तो तिलकुट चुराते हैं, वो क्या जहानाबाद का विकास करेंगे।

जहानाबाद का विकास करने के लिए मैंने युवा और शिक्षित प्रत्याशी को खड़ा किया है। हम ही बिहार के दूसरे लालू हैं। तेज ने कहा कि राजद ने यहां ऐसे नेता को उम्मीदवार बनाया है जो लगातार चुनाव हारते रहे हैं। एनडीए पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लगातार समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जब हम दोनों भाई राज्य सरकार में मंत्री थे, तो बिहार का विकास तेजी से हो रहा था।

उन्होंने कहा, “अब बिहार का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। लालू जी के आदर्शों पर चलते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का मेरा प्रयास जारी रहेगा। गरीबों को सहारा देने वाले हमारे पिता को झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है। मैं लालूजी का खून हूं। लालू जी के नहीं रहने से गठबंधन उतना मजबूत नहीं है। लालू जी तो एक दिन में 10 से 12 चुनावी सभाएं करते थे। लेकिन बहुत से लोग दो चार सभा करके ही लरूआ (थक) जाते हैं। तेज प्रताप जहानाबाद में लगातार चुनावी सभा कर अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश यादव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com