अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में खुद उतरने की पुष्टि करते हुए कहा है कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से वह चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि अगर अखिलेश चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा। पिछली विधानसभा में वह विधान परिषद के सदस्य थे। उनसे पूछा गया था कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बार चुनाव लड़ने की बात कही है, क्या आप भी इस बार चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, “समाजवादी पार्टी जहां से कह दे कि मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा।
इस दौरान अखिलेश ने भाजपा की विधायक माधुरी वर्मा, बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे एवं पूर्व विधायक कांति सिंह और ब्रजेश मिश्र सहित विभिन्न दलों के नेताओं का सपा में शामिल होने पर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि मैं सबसे समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद राकेश पांडे जी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।भारतीय जनता पार्टी से विधायक माधुरी वर्मा जी भी आज सपा में शामिल हुई है उनका भी बहुत-बहुत स्वागत है।