नई दिल्ली : गोवा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर पणजी स्थित राजकीय कला अकादमी में शनिवार को उस स्थान का शुद्धिकरण किया गया जहां पूर्व सीएम पर्रिकर के पार्थिव शरीर को रखा गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पणजी स्थित राजकीय कला अकादमी में शनिवार को उस स्थान का शुद्धिकरण किया गया जहां पर्रिकर के पार्थिव शरीर को रखा गया था. मामला प्रकाश में आने के बा द हड़कंप मच गया. अब सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गावड़े ने कहा कि मीडिया में आई उन खबरों के आधार पर जांच के आदेश दिये हैं, जिनमें कहा गया था कि अकादमी परिसर में कुछ व्यक्तियों ने उस जगह का शुद्धिकरण कराया था,
जहां मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर रखा गया था. गावड़े ने कहा, ‘मैंने इन गतिविधियों को गंभीरता से लिया है. हम सरकारी इमारतों में अवैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा या संरक्षण नहीं दे सकते हैं. आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पणजी स्थित राजकीय कला अकादमी में शनिवार को उस स्थान का शुद्धिकरण किया गया जहां पर्रिकर के पार्थिव शरीर को रखा गया था. मामला प्रकाश में आने के बा द हड़कंप मच गया.