गोरखपुर। कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस ने कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारा। दस धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस दौरान कई भट्ठियों को तोड़ने के साथ ही भारी मात्रा में लहन, सात किलोग्राम यूरिया और 190 लीटर कच्ची शराब नष्ट किया। सोमवार को पुलिस ने झंगहा के मियान टोला और मंगलपुर स्थित कई ईंट भट्ठों पर छापा मारकर करीब पांच क्विंटल लहन नष्ट कर छह भट्ठियां तोड़ीं। पुलिस ने नौसड़ निवासी संतोष निषाद, गोला पुलिस ने राजकुमार, कोतवाली पुलिस ने दस नंबर बोरिंग निवासी मनोज सिंह, पीपीगंज पुलिस ने जंगल कौड़िया निवासी इसरावती देवी, लक्ष्मीपुर निवासी जमगावती को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पिपराइच में सिधावल निवासी अजय उर्फ मोनू, मथौला बाजार निवासी विश्राम साहनी, उरूवा बाजार में उचागांव निवासी जयहिंद, बड़िया बुजुर्ग निवासी उदयभान, गोपाल चौहान को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गोला पुलिस ने राजकुमार, कोतवाली पुलिस ने दस नंबर बोरिंग निवासी मनोज सिंह, पीपीगंज पुलिस ने जंगल कौड़िया निवासी इसरावती देवी, लक्ष्मीपुर निवासी जमगावती को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पिपराइच में सिधावल निवासी अजय उर्फ मोनू, मथौला बाजार निवासी विश्राम साहनी, उरूवा बाजार में उचागांव निवासी जयहिंद, बड़िया बुजुर्ग निवासी उदयभान, गोपाल चौहान को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।