अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी एसटीएफ के हाथ गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जिले में जहरीली शराब से हुई 35 लोगों की मौत के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी किशन यादव उर्फ कृष्णा यादव को फूलपुर इलाके के माहुल तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने गरुवार को यहां यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिनों सूबे के आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर में जहरीली शराब से हुई 35 लोगों की मौत के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी किशन यादव उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ ने गुरुवार तड़के करीब चार बजे फूलपुर इलाके में माहुल तिराहा से इनामी आरोपी किशन यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ अम्बेडकरनगर जिले के विभिन्न थानों में कई अभियोग पंजीकृत हुए थे।